Maharajganj

डीबीटी मे आधार प्रमाणीकरण पूर्ण न होने पर चार बीईओ व233स्कूलो के समस्त शिक्षको का वेतन बाधित,विभाग पर भी उठे सवाल

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- डीबीटी के अन्तर्गत परिषदीय छात्रो के आधार प्रमाणीकरण का कार्य समय से पूर्ण न होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है।शासन की प्राथमिकता मे डीबीटी के कार्य मे शिथिलता पर बीएसए ने चार बीईओ व 233 विद्यालयों के समस्त शिक्षको का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया।
बीएसए के सख्त एक्शन के बाद शिक्षको मे हड़कम्प मच गया है।  बीएसए आशीष सिंह ने डीबीटी मे शिथिलता पर मिठौरा बीईओ सुधीर कुमार,निचलौल बीईओ प्रदीप शर्मा सिसवा बीईओ श्रीमती अनीता तिवारी व नौतनवा बीईओ आनंद मिश्रा का वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण तलब किया है।बीएसए ने आधार प्रमाणीकरण न्यून होने पर 233 विद्यालयों के शिक्षको का वेतन अवरुद्ध कर अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है।बीएसए ने व्यक्तिगत रुप से रुचि लेते हुए युद्ध स्तर पर शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा है कि आधार प्रमाणीकरण पूर्ण न होने पर बीईओ व सम्बंधित स्कूल के शिक्षको के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी है।बीएसए के सख्त रुख के बाद शिक्षा महकमे मे हड़कम्प मच गया है।

विभाग पर भी उठ रहे सवाल
डीबीटी में शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण पर हुई कार्यवाही के बीच शिक्षक विभाग पर सवाल खड़े कर रहे हैं।शिक्षको की माने तो उनके पास न तो कम्प्यूटर के शिक्षक है और न ही वे अभिभावकों  पर दबाव बना पा रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ रहा है।शिक्षको की माने तो बीआरसी पर कम्प्यूटर आपरेटर तैनात है उनसे डीबीटी का कार्य कराया जाना चाहिए।शिक्षको की माने तो लगातार अभिभावकों से मिन्नते करने के बाद अभिभावक आधार बनवाने मे रुचि नही ले रहे हैं। ऐसे मे शिक्षको पर कार्यवाही अनुचित है।शिक्षको की माने तो उन्हें ना तो विभाग से मोबाइल मिला है और ना की इंटरनेट खर्च का भत्ता।बावजूद वे दीक्षा एप पर खुद के खर्चे से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज